एकता दौड़ में राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण, लखनऊ स्थित विश्वविद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विश्वविद्यालयों से आये दिव्यांग विद्यार्थीगण रहे जिन्होने जोश एवं उत्साह के साथ रन फ़ॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी ने किया।
इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, ए0के0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 जे0 पी0 पांडेय, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यासितगण, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह और देशप्रेम के उद्घोष के साथ प्रतिभाग किया।