



व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ‘मेड इन चाइना’ ड्रेस विवाद में घिरीं, चीन ने बताया पाखंडी!
सोशल मीडिया पर ड्रेस के चीनी निर्माण को लेकर मचा बवाल, चीनी राजनयिक बोले– “चीन को कोसना व्यापार है, चीन से खरीदना जीवन!”
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध ने अब फैशन की दुनिया में भी कदम रख लिया है! व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट इन दिनों अपनी एक ड्रेस को लेकर विवादों में हैं। आरोप है कि उन्होंने हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो लाल और काले लेस वाली ड्रेस पहनी थी, वह “मेड इन चाइना” है।
इंडोनेशिया में चीन के महावाणिज्यदूत झांग झिशेंग ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा– “चीन पर आरोप लगाना व्यापार है, लेकिन चीन से खरीदना जीवन।”
बताया गया कि ड्रेस का लेस माबू, चीन के एक फैक्ट्री में तैयार हुआ था, जिसकी पुष्टि वहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने वीबो पर की। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे पाखंड बताया, वहीं कुछ ने कहा कि यह महज एक “चीनी प्रतिकृति” हो सकती है।
इस विवाद ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ मर्चेंडाइज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जो पहले भी चीन में बने होने के कारण आलोचना का शिकार हुआ था।
फिलहाल, लीविट या व्हाइट हाउस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन एक बात तो तय है– ये ड्रेस अब सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं रही!