



Vastu Tips: तुलसी के पौधे से निकल रही हैं चींटियां? जानिए ये शुभ है या अशुभ संकेत
काली और लाल चींटियों के जरिए तुलसी का पौधा देता है खास संकेत, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में बताई गई हैं जरूरी सावधानियां
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से भी जोड़ा जाता है। लेकिन जब इस पौधे से चींटियों का निकलना शुरू हो जाए, तो यह केवल एक सामान्य बात नहीं मानी जाती, बल्कि इसके पीछे छिपे होते हैं खास ज्योतिषीय और वास्तु संकेत।
काली चींटियां:
यदि तुलसी के पौधे से काली चींटियां निकल रही हैं या उसमें अंडे दे रही हैं, तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। यह राहु और शनि के दोष, आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की ओर इशारा करता है। चींटियों की भीड़ घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह का संकेत हो सकती है।
लाल चींटियां:
इसके विपरीत, अगर तुलसी के पौधे से लाल चींटियां निकल रही हैं, तो यह शुभ संकेत माना जाता है। यह सफलता, धन लाभ और घर में सुख-शांति का प्रतीक है। साथ ही किसी रुके हुए काम के पूरे होने और खुशखबरी मिलने की भी संभावना बताई जाती है।
क्या करें उपाय:
ऐसी स्थिति में तुलसी के पौधे की मिट्टी बदलना और उसमें हल्दी का छिड़काव करना शुभ माना जाता है। हल्दी गुरु ग्रह का प्रतीक है और तुलसी के साथ इसका मेल सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।
ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, छोटे से बदलाव भी बड़े प्रभाव ला सकते हैं। इसलिए तुलसी के पौधे से जुड़ी हर गतिविधि को ध्यान से देखना और समझना जरूरी है।