



UP Budget Session:यूपी विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू ,सीएम योगी ने विपक्ष से की ये अपील
UP Budget Session:उत्तर प्रदेश में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.
20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का आम बजट पेश किया जाएगा
लखनऊ (BNE )उत्तर प्रदेश विधान सभा में मंगलवार सुबह 11 बजे से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा हंगामे के आसार भी नजर आ रहे है। विपक्ष के पास सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कई मामले है, जिनमे सरकार घिर सकती है। हालाँकि सत्ता पक्ष ने भी विपक्षी दलों को जवाब देने की तैयारी पूरी कर ली है। . समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अन्य विपक्षी दल कुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव, संभल हिंसा और जातीय जनगणना जैसे मामलों पर योगी सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं. वहीं, भाजपा भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी.वहीं, 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का आम बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों को सदन में पूरी उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
स्पीकर ने विपक्ष से की अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में राज्य सरकार अपनी योजनाओं और नीतियों का खाका पेश करती है, इसलिए सभी को सकारात्मक चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपने मुद्दे रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन चर्चा का स्तर मर्यादित और जनहित से जुड़ा होना चाहिए.
सीएम योगी की विपक्ष से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं से अपील की है कि वे जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा करें और प्रदेश के विकास में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सदन में बाधा नहीं आनी चाहिए, बल्कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए.