



ट्रंप का अल्टीमेटम: TikTok को अमेरिकी हाथों में सौंपो, नहीं तो होगी बैन की तैयारी!
अमेरिकी सुरक्षा को लेकर सख्त हुए ट्रंप, TikTok को 75 दिन की मोहलत—चीन से डील टूटी तो अमेरिका में बंद हो सकता है प्लेटफॉर्म
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को TikTok को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह इस लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप को अमेरिका में 75 दिन तक और संचालित होने की इजाज़त दे रहे हैं। इस दौरान उनका प्रशासन TikTok को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए बातचीत को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगा।
यह फैसला ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने आदेश दिया था कि TikTok को 19 जनवरी तक चीन की कंपनी बाइटडांस से अलग कर दिया जाए, अन्यथा इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ट्रंप ने इस समय सीमा को एकतरफा रूप से बढ़ाते हुए इस सप्ताहांत तक का और वक्त दे दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अगर अमेरिकी कंपनियों के साथ कोई समझौता नहीं होता, तो TikTok पर प्रतिबंध लगाना तय है। इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट और ओरैकल जैसी बड़ी कंपनियां TikTok में हिस्सेदारी खरीदने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन बाइटडांस ने अब तक मंच को बेचने से इनकार किया है।
TikTok की एल्गोरिदम और डाटा सुरक्षा को लेकर लंबे समय से अमेरिका में चिंता जताई जाती रही है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म अमेरिकी यूज़र्स की जानकारियां चीन सरकार तक पहुंचा सकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
अब देखना यह होगा कि TikTok अगले 75 दिनों में कोई सौदा करता है या अमेरिका से विदाई लेता है। मामला बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुका है।