![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
हैदराबाद,(BNE ) ‘पुष्पा-2′ के प्रीमियम शो के दौरान हुई भगदड़ और महिला की मौत के मामले में चर्चित अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने नोटिस देकर मंगलवार को जांच के सिलसिले में यहां चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने बुलाया था ,अल्लू अर्जुन पुलिस के नोटिस को संज्ञान में लेकर आज थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी दी है। वहीँ , अल्लू अर्जुन के आवास एवं थाने जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। अभिनेता ने पुलिस स्टेशन जाते समय रास्ते में पब्लिक से हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। आपको बता दें कि प्रीमियम शो के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी जिसको लेकर अल्लू अर्जुन एवं फिल्म से जुड़े कई लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास दृश्यों का हवाला दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों के तौर पर दिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि हीरो एक तरणताल में पेशाब करता है जिसमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का एक अधिकारी मौजूद है। शिकायत में कहा गया कि यह पुलिस बल का अपमान है।
अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था। उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया।