



Sonu SUD, Salman and alcohol:लेकिन शराब पिलाने में कामयाब नहीं हो सके दबंग सलमान खान
मुंबई (BNE ) फिल्म स्टार सोनू सूद अपने सामाजिक कार्यों के चलते देश दुनिया में अलग ही पहचान रखते है। सोनू सूद शराब का सेवन नहीं करते है।शराब से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए उन्होंने सलमान खान का जिक्र किया। सूद ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें कई बार शराब पिलाने की कोशिश की ,लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। सोनू ने कहा कि मेरे कई को-स्टार्स ने कोशिश की कि मैं एक बार ट्राई करूं. सलमान भाई को बड़ा शौक रहता था. वो कहते थे, ‘एक काम कर, रेड बुल के अंदर डाल के ला थोड़ा.’”
सोनू ने बताया कि सलमान कैसे चुपके से शराब मिला हुआ ग्लास उन्हें पकड़ाते और फिर ध्यान से देखते कि वो इसे पीते हैं या नहीं. “वो मुझे चुपके से ग्लास पकड़ा देते थे, और मैं उसे वापस कर देता था. फिर वो ध्यान से देखते रहते थे कि कहीं मैंने वो ग्लास किसी और को तो नहीं दे दिया,” सोनू ने हंसते हुए कहा.
सोनू ने आगे कहा, “जिन्हें पीने का शौक होता है, वो चाहते हैं कि उनके दोस्त भी पीएं, जो ठीक है. लेकिन मैंने कभी नहीं पी. मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ.” सलमान खान और सोनू सूद ने ‘दबंग’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है और ऑफ-स्क्रीन उनकी दोस्ती काफी मजबूत है. इस किस्से ने यह भी दिखाया कि दोनों के बीच का रिश्ता कितना खास और मस्तीभरा है.