



पंजाब का करिश्मा: 111 रन डिफेंड कर रचा आईपीएल इतिहास, चहल बने हीरो
आईपीएल के 18 सालों में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली पहली टीम बनी पंजाब किंग्स, युजवेंद्र चहल को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने ऐसा इतिहास रच दिया जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। 18 सालों के आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने सिर्फ 111 रन का स्कोर डिफेंड किया और जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराकर ये ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 111 रन पर सिमट गई थी, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। युजवेंद्र चहल की फिरकी ने केकेआर की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। चहल ने 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। मार्को यानसेन ने 3 और मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया। केकेआर की पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई।
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 116 रन डिफेंड करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैदान पर मौजूद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं और जीत के जश्न में मैदान पर चहल को गले लगा लिया।
मैच के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “कप्तान के तौर पर मुझे समझदारी से खेलना चाहिए था, ये हार मेरी गलती है।” अंक तालिका में पंजाब अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर छठे पायदान पर खिसक गई है।
पंजाब की इस ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है – बस जज़्बा और जुझारूपन होना चाहिए!