



PATNA :फालतू का है महाकुंभ, इसका कोई मतलब नहीं…लालू यादव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है। हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यह रेलवे का फेल्योर है। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
पटना (BNE ) प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़ा विवादित बयान दिया है ,उन्होंने काह कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है। हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। यह रेलवे का फेल्योर है। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
Kumbh is useless, it has no meaning… controversial statement of RJD chief Lalu Yadav : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है। शनिवार रात को यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ। मरने वालों में ज्यादार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। रेल मंत्री ने भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। इस भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं। बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति कंट्रोल में है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।