



WhatsApp स्टेटस पर अब बजाइए अपना पसंदीदा गाना – आया नया म्यूज़िक फीचर!
इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह अब WhatsApp यूजर्स भी अपने स्टेटस में जोड़ सकेंगे गाने, जानिए इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका।
Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने हाल ही में अपने करोड़ों यूज़र्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूज़र्स अपने WhatsApp स्टेटस में म्यूज़िक भी जोड़ सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या फेसबुक स्टोरीज़ में होता है। यह नया म्यूज़िक फीचर धीरे-धीरे ग्लोबली रोलआउट हो रहा है और जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।
WhatsApp स्टेटस पर म्यूज़िक जोड़ना बेहद आसान है। यूज़र को सबसे पहले स्टेटस के लिए कोई इमेज या वीडियो सेलेक्ट करनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे म्यूज़िक आइकन पर टैप करके अपने मनपसंद गाने या आर्टिस्ट को ब्राउज़ कर सकते हैं। पसंदीदा गाने के आगे दिख रहे तीर पर टैप करते ही वह गाना स्टेटस में जुड़ जाएगा।
इसके अलावा, अगर आप किसी और का स्टेटस देख रहे हैं और उसमें कोई गाना बज रहा है, तो उस गाने के नाम पर टैप करके “संगीत के साथ स्टेटस जोड़ें” विकल्प पर जाकर आप भी अपना स्टेटस उसी गाने के साथ बना सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, WhatsApp ने iPhone यूज़र्स के लिए एक और बड़ा अपडेट दिया है। अब iOS यूज़र्स WhatsApp को अपने डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप के तौर पर सेट कर सकेंगे – बशर्ते उनके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन हो। iOS सेटिंग्स में अब WhatsApp को डिफ़ॉल्ट ऐप की तरह चुना जा सकेगा।
WhatsApp के इन नए अपडेट्स ने यूज़र्स के अनुभव को और भी पर्सनल और मज़ेदार बना दिया है।