



Nehru’s letters:अहमदाबाद,(BNE ) पीएमएमएल के सदस्य रिजवान कादरी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी से आग्रह किया है की वह संग्रहालय से हटाये गए ऐतिहासिक दस्तावेज़ वापस दिलवाएं। यह दस्तावेज कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी ने संग्रहालय से हटा लिए थे। कादरी ने कहा कि उन्होंने सितंबर 2024 में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि संग्रहालय से हटाए गए 51 कार्टून और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेज़ या तो वापस किए जाएं या उनकी स्कैन प्रतियां उपलब्ध करवाई जाएं। परन्तु उनकी ओर से अभी तक किसी तरह का कोई रेस्पोंस नहीं मिला ऐसे में राहुल गाँधी इस मामले में मदद करें। इन दस्तावेज़ों में पंडित जवाहरलाल नेहरू और लेडी एडविना माउंटबेटन के बीच की चिट्ठियां, गोविंद बल्लभ पंत, जयप्रकाश नारायण समेत अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ पत्राचार शामिल हैं।
कादरी का कहना है कि ये दस्तावेज़ भारतीय इतिहास का अहम हिस्सा हैं और इन्हें 2008 में सोनिया गांधी के निर्देश पर संग्रहालय से हटाया गया था। उन्होंने कहा, “इन दस्तावेज़ों का अध्ययन और शोध के लिए उपयोग होना चाहिए। बिना इन्हें देखे, हम यह नहीं समझ सकते कि इन्हें क्यों हटाया गया।”
आपको बता दें कि नेहरू स्मारक और पुस्तकालय, जो अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय बन गया है, नई दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर में स्थित है। यह पंडित नेहरू के आधिकारिक निवास और उनकी स्मृति में स्थापित एक स्वायत्त संस्था है।