लखनऊ (Bne)
नियोनेटोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय नवजात सप्ताह व विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस समारोह का आयोजन
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के नियोनेटोलॉजी विभाग ने 21 नवंबर 2024 को संस्थान के एच.जी खुराना सभागार में राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस मनाया गया।। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समय से पहले जन्मे बच्चे से जुड़ी चुनौतियों और देखभाल पर विशेष ध्यान देने के साथ नवजात स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में शिशुओ के माता-पिता, सम्मानित अतिथियों, संकाय सदस्यों, रेजिडेंट्स व कर्मचारियों को एक मंच पर ज्ञान-साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ आशा व ज्ञान के प्रतीक के रूप में दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति द्वारा हुआ।
इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि प्रो. वी.के. पालीवाल, चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉ. प्रभाकर मिश्रा, एडिशनल प्रोफेसर , बायोस्टैटिस्टिक्स व स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग उपस्थित थे।
विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति नारंजे ने औपचारिक रूप से सभागार में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया और राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस के महत्व के बारे में बात की, जिसमें जागरूकता को बढ़ावा देने और नवजात शिशुओं, विशेष रूप से समय से पहले जन्मे शिशुओं को व्यापक देखभाल प्रदान करने में विभाग के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में डॉ. आकांक्षा का एक रुचिदायक सत्र शामिल था, जिसमें डॉ. आकांक्षा ने सामान्य नवजात शिशुओं के देखभाल पर एक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने भोजन, स्वच्छता, बीमारी के शुरुआती चेतावनी संकेत और समय से पहले जन्मे शिशुओं की विशिष्ट ज़रूरतों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया।
इसके बाद एक पारस्परिक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जहां माता-पिता को विशेषज्ञो की राय व मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कुछ माता-पिता ने अपनी भावनात्मक संस्मरण को साझा किया, जिसमें उन्होंने समय से पहले बच्चे के जन्म की चुनौतियों को याद किया। साथ ही असाधारण देखभाल और सहायता के लिए नियोनेटोलॉजी के चिकित्सको और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उनकी हृदय स्पर्शी कहानियों ने इस आयोजन को एक व्यक्तिगत स्पर्श प्रदान किया,जिससे कार्यक्रम में उपस्थित परिवारों व नियोनेटोलॉजी परिवार के बीच पारस्परिक अपनत्व की भावना को बढ़ावा मिला। उत्सव का समापन केक काटने और परिवारों को उपहार प्रदान करने के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर रेजिडेंट्स डॉ. दिशा और डॉ. साक्षी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही सुचारूपूर्ण तरीके से संचालित किया। संकाय सदस्यों डॉ. अनीता सिंह, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. अभिषेक पॉल के साथ-साथ रेजिडेंट्स व कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन मे बहुत योगदान दिया।
राष्ट्रीय नवजात सप्ताह और विश्व प्रीमैच्योरिटी दिवस के इस संयुक्त आयोजन ने परिवारों के साथ सम्बन्ध को मजबूत करने और उनके छोटे बच्चों की अविश्वसनीय यात्राओं का जश्न मनाने के साथ-साथ नवजात स्वास्थ्य और प्रीमेच्योरिटी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को प्रबल किया।