
श्री रामचंद्र मिशन के होली उत्सव में हास्य के रंग
होली उत्सव में करुणा शंकर के संयोजन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन ने उपस्थित लोगों को गुदगुदाया
राजधानी के बीकेटी, मॉल, मलिहाबाद, चिनहट, काकोरी, गोसाईगंज, सरोजनी नगर व मोहनलालगंज ब्लॉक में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा नि:शुल्क ध्यान और योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
लखनऊ(BNE)भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से देशव्यापी एकात्म अभियान के अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्था के ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश डी पटेल के मार्गदर्शन में योग और ध्यान के माध्यम से स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवनशैली वाले समाज की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। ‘हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान’ के लक्ष्य को लेकर राजधानी के गांवों में इस अभियान को संचालित किया जा रहा है। श्री रामचंद्र मिशन द्वारा एकात्म अभियान के अंतर्गत हार्टफुल होली उत्सव का आयोजन आईआईएम रोड, लखनऊ स्थित हार्टफुलनेस संस्थान में किया गया। इस अवसर पर नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से हार्टफुलनेस ध्यान के महत्व एवं एकात्म अभियान की जानकारी दी गयी। हास्य कवि सम्मेलन होली उत्सव का मुख्य आकर्षण रहा।
उमा सक्सेना के लेखन व निर्देशन में एकात्म अभियान नाट्य प्रस्तुति में दर्शाया गया कि दैनिक जीवन में ध्यान के नियमित अभ्यास से स्वयं के भीतर किस तरह का सकारात्मक परिवर्तन आता है। आंतरिक परिवर्तन के बाद ध्यान के प्रभाव से पूरा गांव ही बदल जाता है तथा विभिन्न धर्म और वर्ग के बीच नफरत की गहरी खाई समाप्त हो जाती है। धीरे-धीरे गांव का कायाकल्प होने लगता है और गांव के लोग रोजगार से जुड़ते हैं और जानकारी प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं। प्रस्तुति में दौलतराम मिश्रा, अविनाश, रमापति मिश्रा, पूनम दुबे, संतराम व केपी मुख्य भूमिका में रहे।
वहीं, होली उत्सव में करुणा शंकर के संयोजन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन ने उपस्थित लोगों को गुदगुदाया। देवेश द्विवेदी देवेश, रवीश पांडे, सौरभ जायसवाल, दिनेश चन्द्र अवस्थी, शरद मिश्र सिंधू व अरविन्द रस्तोगी ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को हास्य के रंग में सराबोर कर दिया। होली गीतों पर बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया।
हार्टफुलनेस की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी महरोत्रा ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान और गुजरात में एकात्म अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। एकात्म अभियान के अंतर्गत पद्मभूषण कमलेश डी पटेल के मार्गदर्शन में योग और ध्यान के माध्यम से एक स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन शैली जीने वाले समाज की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। राजधानी के बीकेटी, मॉल, मलिहाबाद, चिनहट, काकोरी, गोसाईगंज, सरोजनी नगर व मोहनलालगंज ब्लॉक में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा नि:शुल्क
ध्यान और योगाभ्यास करवाया जा रहा है। बायोचार और जैविक खेती की जानकारी भी गांव वालों को दी जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा, अनिल कुमार सिंह व नवेद शिकोह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post Views: 72