Actor Saif Ali Khan’s attacker arrested in Chhattisgarh
मुंबई/दुर्ग. (BNE ) एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में आरोपी को गिरफ्तार करने में छत्तीसगढ़ आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है .और मुंबई पुलिस को सौप दिया है। अब मुंबई पुलिस उसे अपनी अभिरक्षा में वापस मुंबई ला रही है। आपको बता दें ,कि बुधवार देर रात बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर इस आरोपी ने एक्टर पर चाकू से कई हमले कर उन्हें लहूलुहान हालत में छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज अभी तक जारी है।Actor Saif Ali Khan’s attacker arrested in Chhattisgarh
सनातन की फौज नागा संन्यासियों की दीक्षा का साक्षी बना प्रयागराज महाकुम्भ का गंगा तट*
जेह की नर्स भी हुईं जख्मी
न सिर्फ सैफ अली खान बल्कि उनके छोटे बेटे जेह की नर्स एलियामा फिलिप भी उस हमले में जख्मी हुई थीं. एलियामा ने ही सबसे पहले चोर को घर में देखा था और उसने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने सबसे पहले उसी पर ही वार कर दिया. इस हमले में उनके दोनों हाथों पर ब्लेड से वार किया गया जिसमें वो जख्मी हो गईं लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जेह को सेफ बचा लिया.
SP leader Nawab Singh:कन्नौज: रेप के आरोप में सपा नेता नवाब सिंह को पास्को कोर्ट ने दी जमानत
सैफ को 2 -3 दिन में मिल जाएगी हॉस्पिटल से छुट्टी
सैफ अली खान को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की. सामने आए बुलेटिन में बताया गया है कि अब सैफ बेहतर हैं और आने वाले 2 से 3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. करीना कपूर खान ने भी अपने पोस्ट पर बताया कि उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
Latest India News:ACTER SAIF ALI KHAN UPDATE,एक्टर सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार