



कन्नौज: बंधक बनाकर लूटने वाला गैंग पकड़ा गया
कन्नौज(BNE)जिले में पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गैंग का खुलासा किया है जिसमे एक महिला सहित शातिर लुटेरे लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते है। पुलिस ने 25 दिन पहले कार वाशिंग दुकान में घुसकर लूट की घटना का खुलासा किया। जिसमे एक दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों र0 कीमत का माल लूट लिया गया था, घटना में संलिप्त एक महिला सहित तीनो बदमाशो को पुलिस ने छिबरामऊ के पास अतिराजपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लूट की घटना को दिया था पुलिस
4 अप्रैल को श्यामसुन्दर दुबे पुत्र स्वर्गीय सतीश प्रसाद दुबे निवासी नई बस्ती गंगेश्वरनाथ मन्दिर विशुनगढ रोड थाना छिबरामऊ कन्नौज को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करना, दुकान से सामान लूटकर ले जाना के संबंध में थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 210/2025 धारा 115(2)/309(6)/351(2) BNS बनाम अज्ञात तीन व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज मंगलवार को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिराजपुर मोड़ के पास पुलिया पर थाना छिबरामऊ कन्नौज के पास से अभियुक्तगण राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन, आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित महिला अभियुक्त रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 210/2025 धारा से सम्बन्धित माल 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ व 7000/- रूपये नगद एवं अभियुक्त राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया एवं अभियुक्तगणों के माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS वृद्धि की गयी एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस ने बरामद किया लूट का माल
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 अप्रैल की रात्रि को आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासीगण ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज एवं चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज ने एक साथ मिलकर जीटी रोड़ के किनारे स्थित दुकान के मालिक के साथ मारपीट कर बांधकर उसी की गाड़ी में डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशो ने अपने साथियों के साथ दुकान से 4 बैटरा , एक सोलर इन्वेटर , एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन , एक गैंस सिलेन्डर , एक मोबाइल सैमसंग की पैड़ साहित 7000/- रूपये नगद लूट की थी जिसको आज बरामद किया गया है।
तीन गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व आसिफ अली पुत्र स्वर्गीय सरीफुल हसन निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज साहित रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इस मामले में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त चेतन गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी सौरिख जनपद कन्नौज पुलिस को चकमा देकर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास भी पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त चेतन को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।