



जयशंकर ने ट्रंप के ‘ज़ीरो टैरिफ डील’ पर फोड़ा सच्चाई का बम, बोले– कोई सौदा तब तक नहीं जब तक सब तय न हो
विदेश मंत्री ने कहा– भारत-अमेरिका की व्यापार वार्ता जटिल, फैसला जल्दबाजी नहीं बल्कि परस्पर हित में होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ ‘ज़ीरो टैरिफ’ व्यापार समझौते का दावा किए जाने पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ शब्दों में हकीकत की तस्वीर पेश की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है, लेकिन यह प्रक्रिया जटिल है और अभी अंतिम फैसले से बहुत दूर है।
जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार समझौता परस्पर लाभकारी होना चाहिए, केवल एक पक्ष के हित में नहीं। हमारी यही उम्मीद है कि जो भी डील हो, वह भारत और अमेरिका, दोनों के लिए फायदेमंद हो।”
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप प्रशासन भारत पर 26% टैरिफ लगा चुका है और 90-दिन की टैरिफ राहत अवधि 9 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इस बीच, भारत उस डील को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है जिससे अमेरिकी दबाव को कम किया जा सके।
फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के बाद व्यापार वार्ता को रफ्तार मिली है। इसी कड़ी में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 17 से 20 मई के बीच अमेरिका दौरे पर रहेंगे ताकि समझौते के पहले चरण को शरद ऋतु तक पूरा किया जा सके।
जयशंकर के इस बयान से यह साफ हो गया है कि भारत अब कोई भी व्यापार समझौता भावनात्मक दबाव में नहीं, बल्कि रणनीतिक सोच और राष्ट्रीय हित के आधार पर करेगा।