



IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की कड़ी चुनौती, चेपॉक में भिड़ंत आज दोपहर
कलाई के जादूगर कुलदीप बनाम नूर का स्पिन मुकाबला रोमांचक, ऋतुराज की सेना को मध्यक्रम की कमजोरी सता रही
आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाला ये मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है, क्योंकि चेपॉक की स्पिन-अनुकूल पिच पर दोनों टीमों के स्पिनर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
दिल्ली के लिए जहां कुलदीप यादव अपनी 5.25 की किफायती इकोनॉमी से अहम हथियार बन सकते हैं, वहीं सीएसके के लिए नूर अहमद से उम्मीदें होंगी, जिनकी इकोनॉमी 6.83 रही है। मिडिल ओवर्स में इन दोनों कलाई के स्पिनरों की टक्कर देखने लायक होगी।
चेन्नई की सबसे बड़ी चिंता है उसका मध्यक्रम। शिवम दुबे के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं दिख रहा जो आखिरी 10 ओवरों में 180 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। एमएस धोनी की फिनिशिंग क्षमता में भी गिरावट देखी गई है। वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी में केएल राहुल, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम के रूप में मजबूती है।
दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसी का अनुभव भी अहम होगा, जो चेन्नई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनकी मौजूदगी से जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे युवा बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा।
चेन्नई के ओपनर राहुल त्रिपाठी की फॉर्म भी चिंता का विषय है, जो तेज गेंदबाजों के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और रणनीति आज के मैच का रुख तय कर सकती है।