



WTC Final 2027 की मेजबानी कर सकता है भारत, BCCI ने दिखाई दिलचस्पी
इंग्लैंड के बाद अब भारत में गूंज सकती है टेस्ट चैंपियनशिप की गूंज, अरुण धूमल ने रखी मेजबानी की मांग
भारत 2027 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी कर सकता है। अब तक इस प्रतिष्ठित मुकाबले का आयोजन केवल इंग्लैंड में हुआ है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे भारत में करवाने की इच्छा जताई है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने औपचारिक रूप से मेजबानी के लिए बोली लगा दी है। यह प्रस्ताव बीसीसीआई और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल की ओर से रखा गया है।
2021 में पहला WTC फाइनल इंग्लैंड के हैम्पशायर में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद 2023 का फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से शिकस्त दी।
2025 का WTC फाइनल भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 2027 पर टिकी हैं, जहां अगर सब कुछ सही रहा तो पहली बार भारत में इस ऐतिहासिक मुकाबले का आयोजन होगा।
BCCI की इस पहल को भारत में टेस्ट क्रिकेट को नया जोश देने वाला कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि ICC भारत की इस बोली को मंजूरी देता है या नहीं।