![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली (BNE )किसानो का जत्था दिल्ली कूच की ओर बढ़ चला है, और शम्भू बॉर्डर पर किसानों -पुलिस के बीच संघर्ष जारी है। किसान किसी भी तरह दिल्ली कूच करना चाहते है। दोनों तरह से तनाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर मिल रही है कि किसानो ने दिल्ली कूच के लिए शम्भू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेटिंग को तोड़कर आगे जाने का प्रयाश किया लेकिन पुलिस ने रोकने के लिए आंसू गोले के छोड़े। इस बीच कुछ किसानो के घायल होने की खबर है। पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे. हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है और वे वे लोग नहीं हैं- वे हमें अपनी पहचान नहीं करने दे रहे हैं और वे भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं.
पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका
हरियाणा पुलिस ने आगे कहा कि सिर्फ उन्हीं किसानों को दिल्ली कूच करने की अनुमति है, जिनके नाम लिस्ट में हैं. लेकिन, किसान संगठनों ने कहा कि उन्होंने सरकार को कोई लिस्ट नहीं दी है. साथ ही इस लिस्ट में शामिल नाम उन किसानों के नामों से मैच भी नहीं कर रहा है. फिलहाल, पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया है. किसान आंदोलन को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए आंसू गैस के गोले से किसान इधर-उधर भागते नजर आए.
पहचान पत्र नहीं दिखा रहे किसान
किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पुलिस किसानों के पहचान पत्र मांग रही है, लेकिन उन्हें यह गारंटी भी देनी होगी कि वे हमें दिल्ली कूच करने देंगे. पुलिस कहती है कि दिल्ली जाने की परमिशन नहीं है तो फिर हम आईड़ी कार्ड क्यों दें.