



अमेरिका के हवाई हमले से यमन में मचा हाहाकार!
हूती विद्रोहियों का दावा: “आठ की मौत, अमेरिका की कार्रवाई से बढ़ा संकट”
यमन की राजधानी सना में रविवार रात हुए अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए, ऐसा दावा हूती विद्रोहियों ने किया है। हूती संगठन के अनुसार, यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन रफराइडर” अभियान के तहत किया गया, जिसमें सैकड़ों हूती लड़ाके और उनके कई नेताओं को निशाना बनाया गया।
अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान ने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि पिछले एक महीने में 800 से ज्यादा हवाई हमले किए गए हैं और इनमें कई उच्च रैंक वाले हूती कमांडर मारे गए। अमेरिका का कहना है कि ये हमले ईरान के समर्थन से हो रहे हूती हमलों का प्रतिकार हैं, और इस स्थिति में सुधार के लिए कार्रवाई आवश्यक है।
हूती विद्रोहियों ने सोमवार को हमले के बाद एक फुटेज जारी किया, जिसमें बानी अल हरीथ जिले में हुए हमले के मलबे और खून के धब्बे नजर आए। हालांकि, यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में आठ लोगों की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की है।
अमेरिका ने अपने हवाई हमले जारी रखने का ऐलान किया है, और यमन में संकट की यह स्थिति अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नए सवाल खड़े कर रही है। क्या यह संघर्ष और बढ़ेगा या अमेरिका की यह रणनीति क्षेत्रीय शांति के लिए आवश्यक साबित होगी?