



“व्हाइट हाउस में घुस कर मारेंगे!” पाकिस्तानी पैनलिस्ट की गीदड़भभकी से अमेरिका भौचक्का
ट्रंप की नोबेल तमन्ना पर पाकिस्तानियों ने फेरा पानी, लाइव टीवी पर न्यूक्लियर धमकी और अमेरिका को औकात दिखाने की खुली धमकियां
पाकिस्तान में इन दिनों सियासी सनक और टीवी स्टूडियो का पारा सातवें आसमान पर है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिका की मध्यस्थता को सराहते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर बैठे कुछ कथित विशेषज्ञ अमेरिका को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक के सम्मान पर हमला बोला जा रहा है।
एक पाकिस्तानी टीवी डिबेट में तो सारी हदें पार कर दी गईं। एक पैनलिस्ट ने कहा कि, “अगर अमेरिका ने मिसाइल चलाई तो हम व्हाइट हाउस में घुस कर मारेंगे।” इसके साथ ही अमेरिका को “औकात में रहने” की चेतावनी दी गई और न्यूक्लियर हथियार चलाने तक की धमकी दे डाली गई। इन बयानों ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की छवि को गहरे संकट में डाल दिया है।
यह सब उस समय हो रहा है जब ट्रंप, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन पाकिस्तान की ओर से आई इन बेतुकी धमकियों ने ट्रंप की कोशिशों पर भी पानी फेर दिया है।
भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा है कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से डरने वाला नहीं है। मोदी ने कहा, “जब हमारे सैनिक ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं, तो दुश्मनों के होश उड़ जाते हैं।”
पाकिस्तान की ये बौखलाहट इस बात का संकेत है कि अभी उन्होंने सिर्फ ट्रेलर देखा है। अगर पूरी पिक्चर चली, तो पाकिस्तान के हुक्मरानों की नींदें उड़ जाएंगी।