लखनऊ, (BREAKING NEWS EXPRESS ) राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में अनुरक्षण कार्यों हेतु शट डाउन के कारण 4 घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। शट डाउन की सूचना संचार माध्यम से उपभोक्ताओं को उचित प्रकार नहीं भेजी गई। इसके कारण उपभोक्तओं को परेशानी हई। इसको उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए जानकीपुरम के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता और एस0डी0ओ0 को निलंबित करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लगातार इसके लिए निर्देशित किया जा रहा है कि जहां कहीं शट डाउन लिया जाए उसका व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए। ट्विटर, 1912, के साथ समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, ग्रुप्स सहित विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया जाए। लेकिन अभी भी लापरवाही की सूचनाएं मिल रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही पर कड़ी कार्य वाही की जाएगी।
प्रदेश के सभी डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के लिये यह अत्यन्त आवश्यक है कि हम जितनी बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें।
डॉ0 आशीष गोयल ने निर्देशित किया है कि प्रदेश में लाइन हानियॉ कम करने के लिये विद्युत चोरी रोकने हेतु प्रयास तेज किये जायें। ऐसे क्षेत्र जहॉ चोरी होने की ज्यादा संभावना है ऐसे क्षेत्रों को फीडर वाइज चिन्हित कर अभियान चलाया जाये।
अध्यक्ष ने कहा कि हमें सभी उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय से उपलब्ध कराना है। इसलिये मीटर रीडिंग सही ढ़ग से हो और उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए। गलत रीडिंग लेने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
डॉ आशीष कुमार गोयल ने कहा कि बिल रिवीजन भी सही हो। इसके लिए बड़े अधिकारी भी क्षेत्रों में जाकर परीक्षण के तौर पर रिवीजन करें। उपभोक्ताओं के गलत बिल आसानी से रिवाइज हो इसके लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण कराने के लिए भी निर्देश दिए। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि झटपट एवं निवेश मित्र में कोई पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी कनेक्शन देने में विलंब की शिकायत आएगी तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार एवं सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक तथा मुख्य अभियन्ता वितरण, अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित थे।