वाशिंगटन (AGENCY ): रिपब्लिकन पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक चुनावी रैली में अप्रवासियों को खतरनाक अपराधी करारा देते हुए उनकी सरकार आने पर उन्हें कड़ी सजा देने का ऐलान किया। डोनाल्ड ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये अप्रवासी यहाँ के नागरिकों की रेप और मर्डर जैसे खतरनाक कृत्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को को मौत की सजा मिलनी ही चाहिए। डोनाल्ड ट्रम्प ने कोलोराडो के ऑरोरा में शुक्रवार को आयोजित चुनावी रैली में यह बयान दिया है।
ट्रम्प ने कहा की अगर वह दोबारा चुनकर आते है तो वह निश्चित रूप से वेनेजुएला के कुख्यात गैंग ट्रेन डी अरागुआ पर कारवाही करेंगे। इस गैंग के लोगो को वह “ऑपरेशन ऑरोरा”चलाकर खत्म करेंगे ।आपको बता दें ,कि इसके पूर्व में भी ट्रम्प समय समय पर अप्रवासियों के खिलाफ बोल चुके है। अब चुनाव चल रहा है तो उन्होंने इसको और भी अधिक जोर शोर से प्रचारित करना शुरू कर दिया है। इस मामले में चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि अवैध आप्रवासन मुद्दा मतदाताओं के बीच गर्माया हुआ है, और इस मुद्दे पर ट्रंप की सख्त नीति को लेकर उन्हें समर्थन मिल सकता है।
वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप पर तीखा हमला किया है। एरिजोना में आयोजित रैली में हजारों समर्थकों के सामने हैरिस ने कहा कि ट्रंप के पास अमेरिकियों की जरूरतों को पूरा करने का कोई ठोस प्लान नहीं है और वे केवल अपने निजी स्वार्थ के बारे में सोचते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप ने चुनावी बहस से इनकार कर मतदाताओं के साथ अन्याय किया है। हैरिस ने कहा, “यह ट्रंप की कमजोरी को दर्शाता है, लेकिन चुनाव में अंतर पहले ही स्पष्ट है, चाहे वे बहस करें या न करें।”