शाम तक ढूंढ नही पायीं पुलिस की तीन टीमें
बृजेश चतुर्वेदी (BREAKING NEWS EXPRESS )
कन्नौज। वन स्टाप सेंटर (आशा ज्योति केंद्र) केंद्र से रविवार सुबह एक किशोरी भाग निकली। काफी देर बाद स्टाफ को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद किशोरी की गोपनीय ढंग से खोजबीन शुरू कर दी गई। हालांकि विभाग के लोग मामले को दबाने में जुट गए। केंद्र प्रभारी ने इस मामले में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
शहर के बीचोबीच स्थित बिनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में आशा ज्योति केंद्र का कार्यालय है। यहां महिला सुरक्षा में पीड़ितों को रखा जाता है और उनकी काउंसलिंग कराई जाती है। जिले के सकरावा थाना की पुलिस ने एक दिन पहले एक किशोरी को बरामद किया था। बताया गया कि वह किसी युवक के साथ घर से भाग गई थी। किशोरी के परिजनों ने उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। किशोरी को बरामद करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन रात में उसे पुरूष थाने में नहीं रोका जा सकता था। इसलिए सकरावा थाना पुलिस ने किशोरी को आशा ज्योति केंद्र के हवाले कर दिया।
तलाश में लगी टीम
यहां से किशोरी रविवार सुबह कहीं भाग गई। जब काफी देर तक उसका कहीं पता नहीं चला तो सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई। महिला थाने की पुलिस ने भी वन स्टाप सेंटर पहुंच कर किशोरी की तलाश की। काफी प्रयास करने के बाद भी शाम तक किशोरी के कुछ पता नहीं चल सका। हालांकि वन स्टाप सेंटर की ओर से इस मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया गया। बताया गया कि किशोरी सुबह आशा ज्योति केंद्र के शौचालय गई थी। जहां बाउंड्री टूटी होने के कारण वह बाहर निकल गई।
वन स्टाप सेंटर की प्रभारी विनीता से फोन पर बात की तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रंजना पांडेय ने बताया कि वन स्टाप सेंटर में उनकी एक चौकी है। वह चौकी की रूटीन जांच करने पहुंची थीं। किशोरी के भागने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
वन स्टॉप सेंटर से किशोरी के भागने की मामले को लेकर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि सकरावा थाना पुलिस के द्वारा किशोरी को सखी वन स्टाप सेंटर लाया गया था। यहां आज सुबह वह बाथरुम के रोशनदान से भाग गई। जिसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया
गया है। किशोरी को तलाश करने के लिए 3 टीमें लगाई गईं हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। जिसकी लापरवाही सामने आएगी। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।