



ट्रंप के टैरिफ वार पर ब्रिटेन का पलटवार तय, टॉयलेट सीट से लेवीज़ जींस तक 8,000 अमेरिकी प्रोडक्ट्स निशाने पर
1 मई तक डील नहीं तो लगेगा भारी टैक्स, ब्रिटिश व्यापार सचिव ने जारी की 417 पेज की टैरिफ लिस्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ब्रिटेन ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। ब्रिटेन करीब 8,000 अमेरिकी उत्पादों की एक सूची तैयार कर चुका है, जिन पर जवाबी टैरिफ लगाया जा सकता है। इनमें टॉयलेट सीट, Levi’s जींस, हार्ले डेविडसन बाइक और प्रसिद्ध अमेरिकी व्हिस्की ब्रांड डैनियल और जिम बीम तक शामिल हैं।
ब्रिटिश व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने अमेरिकी उत्पादों की 417 पन्नों की एक विस्तृत लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर 1 मई तक लंदन और वाशिंगटन के बीच कोई व्यापार समझौता नहीं होता, तो इन पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन शांतिपूर्वक लेकिन दृढ़ता से अपनी प्रतिक्रिया देगा और उन्हें उम्मीद है कि सौहार्दपूर्ण समाधान निकलेगा। उनका मानना है कि यदि समझौता होता है, तो अमेरिका द्वारा स्टील, कारों और अन्य निर्यातों पर लगाए गए 10-25% टैरिफ हटाए जा सकते हैं।
इस बीच, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया, हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी जवाबी कदम की घोषणा नहीं की है। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इस टैरिफ युद्ध को रोकने के लिए अब बातचीत की टेबल पर लौटने की कोशिश में हैं।