



अमेरिकी कर्मियों को चीन में इश्क़ और सेक्स से रोक!
ट्रंप प्रशासन का नया आदेश: चीनी नागरिकों से रिश्ते बनाना अब ‘रिस्क’ माना जाएगा
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कूटनीतिक तनाव अब निजी रिश्तों तक पहुंच गया है। अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने चीन में तैनात अपने राजनयिकों, ठेकेदारों और सुरक्षा मंजूरी वाले कर्मियों के लिए एक चौंकाने वाला आदेश जारी किया है – अब वे चीनी नागरिकों से कोई भी रोमांटिक या यौन संबंध नहीं बना सकेंगे।
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स द्वारा चीन छोड़ने से ठीक पहले लागू किया गया था। इस गोपनीय निर्देश को सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन बीजिंग स्थित दूतावास और गुआंगज़ौ, शंघाई, शेनयांग, वुहान और हांगकांग के वाणिज्य दूतावासों में काम कर रहे सभी अमेरिकी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
नया नियम चीन में अमेरिकी मिशनों में तैनात कर्मियों और उनके परिवारों पर लागू होता है, जो संवेदनशील जानकारी तक पहुंच रखते हैं। अगर किसी अमेरिकी कर्मी का पहले से चीनी नागरिक से संबंध है, तो उसे छूट के लिए आवेदन करना होगा। छूट न मिलने की स्थिति में या तो रिश्ता खत्म करना होगा या नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को शीत युद्ध जैसी सख्ती की याद माना जा रहा है, जब जासूसी के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने सोवियत और चीनी क्षेत्रों में तैनात कर्मियों पर ऐसे ही प्रतिबंध लगाए थे।
इस कदम को अमेरिका की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा और संवेदनशील जानकारियों की रक्षा के लिहाज से उठाया गया माना जा रहा है, लेकिन यह अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव के एक और अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।