



पृथ्वी शॉ की गिरती फॉर्म पर बोले शशांक सिंह – “अगर बेसिक्स पर लौटें, तो सबकुछ संभव है”
फिटनेस और डाइट में बदलाव की दी सलाह, भारतीय क्रिकेट के लिए बताया अहम खिलाड़ी
कभी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा माने जाने वाले पृथ्वी शॉ आज मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद उनका करियर ढलान पर आ गया है। इस कठिन समय में उनके करीबी दोस्त और पंजाब किंग्स के स्टार क्रिकेटर शशांक सिंह ने उन्हें वापसी के लिए जरूरी सलाह दी है।
शशांक सिंह ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, “पृथ्वी को कम आंका गया है। अगर वह अपने बेसिक्स पर लौटें, तो वह फिर से बड़ा खिलाड़ी बन सकते हैं। मैं उसे 13 साल की उम्र से जानता हूं और मुंबई में क्लब क्रिकेट में साथ खेला हूं। अगर मुझसे पूछा जाए कि गलती कहां हुई, तो यह उनके कुछ चीजों को देखने के नजरिए में फर्क हो सकता है।”
फिटनेस और डाइट पर दिया जोर
शशांक ने आगे कहा, “पृथ्वी को अपने डेली रूटीन में छोटे बदलाव करने की जरूरत है, जैसे रात 11 बजे के बजाय 10 बजे सोना या अपनी डाइट में सुधार करना। यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी फायदेमंद होगा। हालांकि, शायद वह पहले से ही इन चीजों पर काम कर रहे हों या उन्हें मुझसे बेहतर सलाह देने वाले लोग हों।”
पृथ्वी शॉ के प्रशंसक अब उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए इन सुझावों पर अमल करेंगे और भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह फिर से मजबूत करेंगे।