



सीजफायर के बीच बड़ा हमला प्लान कर रहा था हमास? इजरायल ने गाजा पर क्यों बरसाई तबाही
खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हमास कर रहा था 7 अक्टूबर जैसे हमले की तैयारी!
फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास संघर्ष विराम के दौरान इजरायली क्षेत्र में एक और बड़े हमले की साजिश रच रहा था। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सुरक्षा एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट जारी किया था। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को इजरायली सुरक्षा कैबिनेट की आपातकालीन बैठक में इस खुफिया रिपोर्ट पर चर्चा की गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास इजरायली नागरिकों और रक्षा बलों (आईडीएफ) पर हमले की योजना बना रहा था।
इजरायली रक्षा मंत्री ने किया बड़ा दावा
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने 18 मार्च को गाजा सीमा के पास रहने वाले नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि हमास लगातार 7 अक्टूबर जैसे हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमें उन पर हमला करना चाहिए और पूरी तरह से समाप्त करना चाहिए।”
इजरायल ने दिया करारा जवाब, 400 से ज्यादा हमास सदस्य ढेर
इस खुफिया जानकारी के बाद इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हमले किए, जिसमें हमास के आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा और आंतरिक सुरक्षा सेवा के महानिदेशक बहजत अबू सुल्तान सहित 400 से अधिक लोग मारे गए।
हमास ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
हमास ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इजरायल अपने खूनी युद्ध को सही ठहराने के लिए मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है। लेकिन इजरायल के मुताबिक, गाजा में हमास की बढ़ती गतिविधियां इस बात का सबूत हैं कि वह फिर से बड़े हमले की साजिश रच रहा था।
क्या अब और तेज़ होंगे इजरायली हमले?
इस खुलासे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को और तेज़ कर सकता है। ऐसे में गाजा पट्टी में हालात और भयावह हो सकते हैं।