



रूस का चौंकाने वाला युद्धतंत्र: गैस पाइपलाइन के ज़रिए यूक्रेनी सेना पर हमला
सुदजा शहर में घमासान, उत्तर कोरियाई सैनिकों की भी तैनाती का दावा
मॉस्को/कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक नया मोड़ आया है। यूक्रेनी सेना और रूसी युद्ध ब्लॉगर्स के अनुसार, रूसी विशेष बलों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी इकाइयों पर पीछे से हमला करने के लिए गैस पाइपलाइन का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिक पाइपलाइन के अंदर 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर सुदजा के पास पहुंचे और यूक्रेनी सेना पर घातक हमला किया।
यूक्रेन ने अगस्त में कुर्स्क में एक दुस्साहसिक हमला कर लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, जिसमें रणनीतिक रूप से अहम सुदजा शहर भी शामिल था। लेकिन अब रूस ने जवाबी हमला तेज कर दिया है। रूस के सहयोगी उत्तर कोरिया के कुछ सैनिक भी इस लड़ाई में शामिल बताए जा रहे हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसके सैनिकों ने सुदजा के उत्तर-पश्चिम में चार और गांवों पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, यूक्रेन ने इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है।