



पाकिस्तान ने अफगान नागरिकता कार्ड धारकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम
31 मार्च तक देश छोड़ें, नहीं तो होगी कार्रवाई – सरकार की सख्त चेतावनी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने सभी अवैध विदेशियों को वापस भेजने की योजना के तहत अफगान नागरिकता कार्ड (एसीसी) धारकों के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय कर दी है। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रह रहे एसीसी धारकों को अफगानिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह फैसला पाकिस्तान में रह रहे अफगान शरणार्थियों के बहु-चरणीय पुनर्वास योजना का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस निर्णय से 8 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी प्रभावित हो सकते हैं, जिनके पास कानूनी दस्तावेज हैं, जबकि हजारों ऐसे लोग भी हैं जो बिना किसी वैध कागजात के रह रहे हैं।
गौरतलब है कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच बढ़ते तनाव और आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के कारण पाकिस्तान सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर 2023 से लागू अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (आईएफआरपी) के तहत पहले ही हजारों अफगानों को वापस भेजा जा चुका है। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च की डेडलाइन के बाद देश में अवैध रूप से रहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।