



चीन की धमकी पर अमेरिका का पलटवार! युद्ध के लिए हम भी तैयार – वाशिंगटन
अमेरिकी रक्षा सचिव बोले – शांति चाहते हैं तो युद्ध के लिए रहना होगा तैयार
वॉशिंगटन/बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने नया मोड़ ले लिया है। चीन की युद्ध संबंधी चेतावनी के बाद अमेरिका ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वह भी हर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने चीन की धमकी पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग शांति चाहते हैं, उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।
अमेरिका ने दिखाया सख्त रुख
हेगसेथ ने स्पष्ट किया कि संघर्ष को रोकने के लिए सैन्य ताकत बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “अगर हमें चीन के साथ युद्ध रोकना है, तो हमें खुद को मजबूत बनाना होगा।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति पूरी तरह समझते हैं कि शांति केवल ताकत के जरिए ही सुनिश्चित की जा सकती है।
चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति पर चिंता
अमेरिकी रक्षा सचिव ने चीन की रक्षा क्षमताओं में हो रही तेजी से वृद्धि पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बीजिंग लगातार अपने सैन्य खर्च और अत्याधुनिक तकनीक को बढ़ा रहा है। उनका मानना है कि चीन अमेरिका को वैश्विक शक्ति के रूप में पीछे छोड़ना चाहता है।
चीन की धमकी और अमेरिका पर आरोप
इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह अमेरिका के साथ किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार है, फिर चाहे वह टैरिफ वॉर हो या सैन्य संघर्ष। बीजिंग ने अमेरिका पर यह भी आरोप लगाया कि वह चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाने के लिए फेंटेनाइल संकट का बहाना बना रहा है।
तनाव बढ़ा तो क्या होगा अगला कदम?
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के बीच किसी बड़े टकराव की आशंका गहराने लगी है। सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ शब्दों की जंग है, या फिर वाकई दोनों देश किसी बड़े टकराव की ओर बढ़ रहे हैं?