



‘MUMBAI :सोनाक्षी का दर्द – मेरे भाई लव कुश मुझसे ईर्ष्या रखते है 
मैं घर की सबसे छोटी बेटी थी, जिस कारण मैं लाडली थी। इसके चलते भाइयों को जलन होती थी-
ये स्टार बनने और उसके बाद शादी आदि के वक्त भी जलन कायम रही।
मुंबई (BNE )फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान पारिवारिक रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि उनके भाई लव और कुश उनसे जलन रखते है। सोनाक्षी ने कहा कि सोशल मीडिया में यह चरचा खूब हुई कि मेरी शादी में दोनों भाई नहीं नहीं आये थे और मुझसे नाराज थे।
सोनाक्षी ने कहा कि दोनों भाई लव-कुश जलनशील हैं। वे अपनी बहन से जलते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सोनाक्षी ने कहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने भाइयों के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं घर की सबसे छोटी बेटी थी, जिस कारण मैं लाडली थी। इसके चलते भाइयों को जलन होती थी और वे मुझे मारते थे।’ सोनाक्षी ने कहा कि सभी भाई-बहन लड़ते हैं और इसलिए लव-कुश के साथ उनकी तकरार भी नॉर्मल थी। खैर, यहां तक तो बात ठीक है, पर लगता है, ये स्टार बनने और उसके बाद शादी आदि के वक्त भी जलन कायम रही।