नाइट क्लब में मस्ती करते दिखे साउथ के रॉकिंग स्टार, टीजर ने मचाई धूम
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने अपने 39वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा दिया है। उनकी आगामी एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। शानदार म्यूजिकल टीजर में यश का स्टाइलिश अवतार और नाइट क्लब में मस्ती करते हुए उनका स्वैग फैंस को खूब भा रहा है।
टीजर ने बढ़ाई फिल्म की उत्सुकता
‘टॉक्सिक’ का टीजर केवीएन प्रोडक्शंस ने जारी किया है। रेड थीम वाले पोस्टर में यश का कैप पहने हुआ रफ लुक फिल्म के दमदार एक्शन की झलक दे रहा है। पोस्टर के साथ निर्माताओं ने लिखा, “स्वागत है अदम्य संसार में।” टीजर यूट्यूब पर रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर चुका है और फैंस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
नाइट क्लब में दिखा यश का रॉकिंग स्वैग
टीजर में यश नाइट क्लब में लड़कियों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उनका स्टाइलिश अवतार और हाई-ऑक्टेन म्यूजिक ने दर्शकों को फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा
फिल्म ‘टॉक्सिक’ को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे कई बड़े नाम हो सकते हैं। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
फैंस की दीवानगी चरम पर
यश के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘टॉक्सिक’ का टीजर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और फिल्म को लेकर बज और भी बढ़ गया है।