उज्जैन प्रशासन ने तैयार किया शिव भक्तों के लिए खास प्लान
1. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी भीड़ की तैयारी
नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन में हजारों शिव भक्त पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दर्शन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नियम लागू किए हैं।
2. पार्किंग की विशेष व्यवस्था
हरिफाटक ब्रीज और हाटबाजार परिसर
कर्कराज, कलोता व भील समाज धर्मशाला परिसर
कार्तिक मेला ग्राउंड और माधव सेवा न्यास परिसर
3. दर्शन की प्रक्रिया: आम, वीआईपी और विशेष भक्तों के लिए अलग व्यवस्था
सामान्य श्रद्धालु: चारधाम मंदिर से शक्तिपथ के रास्ते महाकाल महालोक और महाकाल टनल-1 से होते हुए दर्शन करेंगे।
वीआईपी दर्शनार्थी: हरिफाटक ओवर ब्रीज से बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से प्रवेश करेंगे।
वृद्ध और दिव्यांग: अवंतिका द्वार से व्हीलचेयर सुविधा के साथ प्रवेश मिलेगा।
4. दर्शन के बाद बाहर जाने का मार्ग
दर्शन के बाद श्रद्धालु गेट नंबर 10 या निर्माल्य द्वार से बाहर निकलेंगे। बड़ा गणेश मंदिर के सामने से हरसिद्धि चौराहा होते हुए चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।
5. भक्तों के लिए मुफ्त सुविधाएं
जूता स्टैंड: चारधाम मंदिर और भील समाज धर्मशाला के पास।
भोजन प्रसादी: श्री महाकाल महालोक के सामने अन्नक्षेत्र में निशुल्क भोजन और पानी।
प्रसाद: मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर और पार्किंग क्षेत्रों में लड्डू काउंटर।
उज्जैन प्रशासन ने शिव भक्तों के लिए नए साल के अवसर पर दर्शन को सुविधाजनक और यादगार बनाने का हरसंभव प्रयास किया है।