वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का अगला बड़ा चैलेंज, मई 2025 में भिड़ेंगे दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी से
18 वर्षीय शतरंज प्रतिभा डी गुकेश, जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया, अब नॉर्वे शतरंज 2025 में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन का सामना करेंगे। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 26 मई से 6 जून तक आयोजित होगा।
इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए, गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स, शतरंज ओलंपियाड, और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। गुकेश ने कहा, “मैं मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। नॉर्वे में मुकाबला रोमांचक और आर्मागेडोंस बेहद मजेदार होंगे।”
टूर्नामेंट के आयोजक जे मेडलैंड ने इसे “शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला” करार दिया। टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जहां दोहरे राउंड रॉबिन प्रारूप में खेल होगा।
सिंगापुर से लौटने के बाद गुकेश ने अपने कोच पैडी अपटन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी मानसिक दृढ़ता और भावनात्मक दबाव झेलने की क्षमता ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में बड़ा रोल निभाया।
अब सभी की नजरें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर हैं, जहां भारत का नया शतरंज सितारा वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी को उनकी सरजमीं पर चुनौती देगा।