



कन्नौज: डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकराकर पलटी, 8 की मौत ,19 घायल
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कई सवारियां दब गईं। सकरावा और सौरिख थानो की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। डिवाइडर से टकरा गई. इस दौरान बस अचानक से पलट गई और अंदर बैठे 8 यात्रियों की जान चली गई. 19 से ज्यादा यात्री बुरी तरह से घायल हैं. सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
टैंकर में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बस जहां टकराई, वहां एक टैंकर भी मौजूद था. जोरदार टक्कर के कारण टैंकर में आग लग गई. इस घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. हादसे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर भी जाम लग गया था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.