लखनऊ (BNE )सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संभल हिंसा से जुडी तश्वीर शेयर की है और योगी सरकार से सवाल पूछा है कि जिन्होंने इस हिंसा में बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की जड़ बने ,उनकी फोटो कब सार्वजनिक की जाएँगी?
अखिलेश का ये पोस्ट उस फैसले के बाद आया है जिसमें कहा गया कि पत्थरबाजी करने वालों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए जाएंगे। संभल पुलिस ने बुधवार को हिंसा में शामिल कई लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में नौ लोगों की पहचान की गई है और लोगों से उन लोगों की पहचान करने में मदद मांगी गई है जिनके चेहरे ढके हुए हैं।
दरअसल संभल में हुए बवाल के बाद हिंसा में चार लोगों की जान चली गयी और लगभग 35 लोग घायल बताये जा रहे है। अभी तक इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं। अभी तक सुरक्षा के लिहाज से इंटरनेट सेवा भी बहाल नहीं की गई है।
गौरतलब है कि संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित जामा मस्जिद के पिछले रविवार को हो रहे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था।