बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ई-आफिस, जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं रिकार्ड आपरेशन (सर्वे) के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ई-आफिस प्रणाली पूर्णतः अपनाई जाये और सभी दफ्तरों में पेपरलेस कार्य किया जाये। ई-आफिस से गुणवत्ता और निर्णय लेने की गति की निगरानी करना आसान होगा। जो भी पत्र जारी हो, डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ही भेजे जाये। सभी लोगों के पास डीएससी होना चाहिए। कहा कि हाईकोर्ट के जो मैटर आयें, उन्हें समय से जबाव भेजा जाये।
उन्होनें रिकार्ड आपरेशन (सर्वे) की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ग्राम जलालपुर अमरा, गदनपुर बड्डू के प्रपत्र 8 की द्वितीय प्रति एवं ग्राम कटरी अमीनाबाद के सर्वेक्षण प्रपत्र 14 और चांदपुर कछोहा में नवीन गाटो में रकबा बरारी के कार्य में तेजी लाकर 30 नवम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाये।
श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाये जाने के कार्य में और तेजी लाये जाने हेतु लेखपाल की पूर्ति, आई0टी0करण टीम आदि की जो आवश्यकता है, शासन को पत्राचार किया जाये। ग्राम सरदामई में लगभग 680 चको के सापेक्ष 100 चको का ही भूचित्र पर चक निर्माण कार्य किया गया है, शेष चको में तेजी लाकर भूचित्र पर चक निर्माण कार्य किया जाये। ग्राम हाथिन में 21 काॅलम पंजिका के कार्य में तेजी लायी जाये। कटिघरा में जो भूचित्र निर्माण शेष है उसे भी शीघ्र किया जाये। इसी प्रकार अकबरपुर, बरुआ सबलपुर, हरबल्लभपुर, गढ़ियापाह में जो कार्य किये जा रहे हैं उनमें तेजी लाकर कार्य को ससमय से पूरा किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षु स्मृति मिश्रा, सहायक भूलेख अधिकारी नवनीता राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।