बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज (BNE):पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिले का पर्यटन विभाग तेजी जुट गया है। धरातल पर कई योजनाओं को उतारने की तैयारी जोरों से शुरू की है। पर्यटकों को गांव की खूबसूरती दिखाने को लोकर लाख बहोसी गांव में बने पक्षी विहार के कायाकल्प की तैयारी कर रहा है। इस क्रम में पक्षी विहार में 15 एकड़ जमीन पर गेस्ट हाउस, फॉरमिंग, योग व नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) केंद्र को लेकर तैयारी कर रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम मकबूल ने बताया कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर
लाने के लिए दिल्ली की इंज माई ट्रिप नामक ऑन लाइन ट्रेवल कंपनी से विभाग ने अनुबंध किया है। कंपनी की तरफ से ऐसा टूर पैकेज
तैयार किया जाएगा कि कानपुर आने वाले पर्यटकों को वह पक्षी विहार के साथ पास में बने एग्रो फॉर्म का भ्रमण कराएंगे। इसके बाद कन्नौज में स्थित म्यूजियम, एफएफडीसी के साथ मेहंदी घाट पर गंगा जी की आरती दिखाने भी ले जाएगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर विभाग कई योजनाओं पर मोहर लगा चुका है। करीब एक साल में सभी योजना धरातल पर उतरेंगी और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा की सात एकड़ जमीन मिल गई है, आठ एकड़ के लिए बातचीत चल रही है। जल्द ही जमीन को अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
ग्रामीण परिवेश के लिए घरों के मालिकों से अनुबंध
पक्षी विहार का लुत्फ लेने आए पर्यटकों को ठहराने के लिए विभाग ने लाख बहोसी क्षेत्र के आसपास रहने वाले करीब 15 लोगों से अनुबंध किया है। यह उन्हें कमरे के साथ खाने पीने की सुविधा देते हुए ग्रामीण परिवेश उपलब्ध कराएंगे। साथ ही पक्षी विहार के आसपास के लोगों को विदेशी व देशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खान पान की प्रस्तुति, कार्य व्यवहार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि कोई उत्पाद है तो उसके माध्यम से व्यापार को भी बढ़ावा देने की कोशिश होगी।
गंगा पर पर्यटक लेंगे नौकायन व आरती का आनंद
डॉ. मकबूल ने बताया कि योजनाओं में एक गंगा पर बोटिंग यानी नौकायन को बढ़ावा देने से संबंधित भी है। इसके साथ ही विभाग रोजाना भव्य आरती करवाने को लेकर व्यवस्था करेगा। यहां आने वाले पर्यटक गंगा तट पर पहुंचकर सायं की अलौकिक आरती का भी आनंद लेंगे।