लखनऊ(BNE 🙂 उत्तर प्रदेश में आज 9 विधान सभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गयी है कि कुछ जगहों पर बवाल की खबरें आने के बाद पांच जिलों में निर्वाचन आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एसएचओ वोटरों को रिवालवर दिखा रहा है।
अखिलेश यादव ने वीडियो किया पोस्ट
वहीं, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। अखिलेश यादव ने ये वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी पर रिवाल्वर लेकर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी कर दी है। अखिलेश ने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे। वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। वीडियो में ककरौली के एसएचओ हाथ में रिवॉल्वर लिये हुए कुछ महिलाओं को वापस जाने को कह रहे हैं। यही नहीं वह गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। इस पर महिलाएं यह भी कहती हैं कि गोली मारने का आदेश नहीं है