लखनऊ(BNE ) उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए लोगों से वोटिंग अपील की। मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रदेश में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी तरह की तैयारियां सुनिश्चित की है ताकि किसी तरह के आरोप न लग सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपनी बात रखी । उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।
इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आठ और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है।
करहल विधानसभा सीट पर सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।
विधानसभा सीटों की बात करें तो आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण हो रहा है।
आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इनमें से एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है। जहां, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर मतदान जारी है।