बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी हेमन्त सेठ एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण कुमार झा ने संयुक्त रूप से गंगोत्री से प्रारंभ ‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ टीम का जोरदार और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी टीम और उपस्थित श्रद्धालुओ को इस इत्र नगरी कन्नौज में स्वागत है। कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अच्छी पहल की है जो ‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की शुरुआत की है जिससे लोगों में अच्छा संदेश जाएगा। कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा उत्तराखंड के गंगोत्री से प्रारंभ होकर आ रही है जो लगभग 2,500 किमी का सफर तय करके पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में पहुंच कर संपन्न होगी। ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान की 53 दिवसीय यात्रा अपने तेरहवां दिन का सफर तय करके जनपद कन्नौज में पहुंची है। यह विभिन्न राज्यों से सेना में भर्ती महिला टीम तीन दिन रुकेगी और कार्यक्रमो में शामिल होकर लोगों को मां गंगा की पुनरुद्धार और महिलाओं के सशक्तीकरण के विषय में अपनी बात साझा करेंगी। यह यात्रा पुनः 17 नवम्बर को जनपद से रवाना होगी। इस यात्रा का उद्देश्य है कि गंगा नदी की निर्मलता अविरलता व स्वच्छता बनाने और “महिला सशक्तिकरण” के शक्तिशाली मंत्र के साथ, महिलाओं के समान अधिकारों और समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि मेंहदीघाट के पूर्व जलेसर घाट पर भी टीम का स्वागत किया गया है।
इस दौरान बाल दिवस समारोह की बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नृत्य और नाटक के जरिए न केवल मनोरंजन किया गया, बल्कि जीवन में गंगा की महत्ता और स्वच्छता का संदेश व गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के संकल्प भी लिया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत घाट का निरीक्षण कर तैयारियां देखी तथा निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम होने चाहिए। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार राज कुमार लोधी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, अनिल द्विवेदी, साहबान खान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।