बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। एक गांव में छठी कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 4 लोगों की हालत गम्भीर है। जिन्हें एडमिट कर के इलाज किया जा रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पनियारेपुरवा गांव के रहने वाले सौरभ पाल के बेटे की छठी कार्यक्रम रविवार को चल रहा था। जिसके लिए गैस की भट्टी पर खाना बनाया जा रहा था। ऐसे में सिलेंडर का पाइप लीक हो गया, जिस कारण सिलेंडर फट गया और अचानक से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर 11 लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन कुछ समय तक इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो बाइकों ओर बैठाकर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। 4 लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और घटना को लेकर जानकारी जुटाई।
सिलेंडर फटने से आग की चपेट में आकर पनियारेपुरवा गांव निवासी लकी पाल, रेनू, आकृति, पीहू, बाल मुकुंद, लक्ष्य, हार्दिक, शम्भू, अमरजीत, अंकित और कानपुर देहात जिले के कस्सापुर गांव निवासी बबली बुरी तरह झुलस गईं।