बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। जिले के एक गांव में भाजपा और अपना दल के नेताओं ने समर्थकों के साथ रास्ते में युवक की कार घेर ली। उसके साथ गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाकर भागे युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने भाजयुमो नेता समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के बाद से भाजपा नेता आरोपियों की पैरवी में जुट गए।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा के रहने वाले शुभम मिश्रा का जमीनी विवाद कस्बे के ही रहने वाले जनार्दन मिश्रा से चल रहा था। इस मामले में न्याय पाने के लिए शनिवार को शुभम मिश्रा समाधान दिवस में शनिवार को इंदरगढ़ थाने पहुंचे थे। यहां जनार्दन मिश्रा की पैरवी करने के लिए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गोविंद कटियार पहले से ही मौजूद था।
शुभम मिश्रा ने अपना प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष पारुल चौधरी को दिया तो गोविंद कटियार विरोध करने लगा। देखते ही देखते थाना परिसर में दोनों के बीच झगड़ा हो गया और हाथापाई होने लग गई। झगड़ा होता देख पुलिस कर्मी आ गए और उन्होंने दोनों पक्षों को अलग कराया। इसके बाद शुभम और गोविंद को हवालात में डाल दिया। उसका कुछ देर हवालात में रखने के बाद पुलिस में दोनों पक्षों को छोड़ दिया। हवालात में बन्द होने से नारायज गोविंद कटियार ने शुभम को सबक सिखाने की ठान ली। शाम के वक्त शुभम अपने घर हसेरन जाने के लिए कार से निकला तो गोविंद ने अपने 18 से 20 समर्थकों के साथ उसकी कार का पीछा किया। जैसे ही शुभम की कार मढ़पुरा गांव में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास पहुंची, तभी भाजपा नेता ने घेरकर उसकी कार रुकवा ली और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। जिससे गांव में दहशत फैल गई। काफी देर तक चले हंगामे के दौरान वहां भीड़ लग गई। ग्रामीणों के आने पर हमलावर भाग गए।
शुभम की तहरीर पर हुई एफआईआर
इस मामले को लेकर शुभम मिश्रा ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गोविंद कटियार, अपना दल (एस) युवा मंच के जिलाध्यक्ष सावन पटेल, शिवम पटेल, आलम, कुलदीप पटेल, करन, राजेश शुक्ला, पंकज ठाकुर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की। जबकि 10 अज्ञात लोगों को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है हालांकि आरोपी पक्ष
घटना झूठी बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो मामले को रफादफा करने के लिए भाजपा के कई नेता पैरवी में लग गए। जिस कारण आरोपियों को न पकड़ने का पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा।