



UP CRIME- -बस्ती में सड़क हादसे में गई 5 लोगों की जान, 3 घायल
पुलिस के मुताविक यह हादसा सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुआ है।
मृतकों की पहचान शिवराज सिंह (30), शकील (25), विश्वजीत (35), बहारन (32) और एसयूवी चालक प्रेम (34) के रूप में हुई है
बस्ती (BNE )उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सिटी थाना क्षेत्र के गोटवा में टाटा एजेंसी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सड़क हादसे में 5 लोगो की दुखद मौत हो गयी है। स्थानीय पुलिस के मुताविक यह हादसा सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुआ है।
पुलिस के मुताविक जब बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा ट्रक (आरजे 18 जीबी 5710) ने लेन बदली और विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी (जीजे 17 बीएच 3923) से टकरा गया। मृतकों की पहचान शिवराज सिंह (30), शकील (25), विश्वजीत (35), बहारन (32) और एसयूवी चालक प्रेम (34) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सूचित करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” पुलिस ने बताया कि राजमार्ग की एक लेन पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा, लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।