बाइडन के “मूर्खतापूर्ण” फैसले पर ट्रंप की कड़ी आपत्ति, कहा- हमारी मंजूरी के बिना लिया गया ये बड़ा कदम
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल से रूस के अंदरूनी क्षेत्र पर हमले की अनुमति देने के राष्ट्रपति बाइडन के फैसले को “मूर्खतापूर्ण” करार दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि उनके प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद इस फैसले को पलटा जा सकता है।
बाइडन प्रशासन ने हाल ही में यूक्रेन को ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ के इस्तेमाल की इजाजत दी थी, जिससे रूस के अंदरूनी क्षेत्रों पर हमले किए जा सकते हैं। लेकिन ट्रंप ने इसे एक बड़ी गलती बताया और नाराजगी जताई कि इस फैसले के लिए उनसे कोई सलाह नहीं ली गई।
मार-ए-लागो रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “यह फैसला लेने का समय और तरीका दोनों गलत थे। मेरे विचार के बिना ऐसा करना गैर-जिम्मेदाराना है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
वहीं, व्हाइट हाउस ने ट्रंप की आलोचनाओं पर पलटवार किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि यह फैसला कई महीनों की विचार-विमर्श प्रक्रिया के बाद लिया गया और इसके पीछे का उद्देश्य ट्रंप प्रशासन को बताया गया था।
ट्रंप के इस बयान ने अमेरिका की विदेश नीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की पहुंच पर क्या प्रभाव पड़ता है।