सीनेट और प्रतिनिधि सभा में मिला भारी समर्थन, अब राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर का इंतजार
वाशिंगटन, 21 दिसंबर 2024:
अमेरिका में संघीय सरकार के संचालन और आपदा राहत के लिए अस्थायी वित्तपोषण विधेयक को सीनेट ने भारी बहुमत से पारित कर दिया है। इस विधेयक के पारित होने से सरकारी कामकाज बाधित होने का संकट फिलहाल टल गया है। विधेयक में नए साल के लिए ऋण सीमा बढ़ाने की मांग को शामिल नहीं किया गया, जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोर-शोर से उठाया था।
प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया था कि संसद अपनी जिम्मेदारी निभाएगी और क्रिसमस की छुट्टियों से पहले सरकार का कामकाज बाधित नहीं होने देगी। सीनेट में इस विधेयक को 11 के मुकाबले 85 मतों से जबकि प्रतिनिधि सभा में 34 के मुकाबले 366 मतों से पारित किया गया।
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक में ऋण सीमा वृद्धि को शामिल न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि यदि इसे नहीं जोड़ा गया तो कामकाज को ‘‘अभी बंद’’ कर देना चाहिए। अब यह विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडन के पास है, जिनके शनिवार को इस पर हस्ताक्षर करने की संभावना है।
सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि सरकार का कामकाज अब बाधित नहीं होगा। इस विधेयक के पारित होने से अमेरिकी प्रशासन को राहत मिली है और संघीय कामकाज की निरंतरता सुनिश्चित हुई है।