पटना. (BNE )राजद नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में शनिवार को बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वे माई बहन मान योजना शुरू करेंगे. माई बहन मान योजना के तहत वे आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये डालेंगे. सरकार बनते ही वे एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे.
महंगाई-बेरोजगारी से त्रस्त जनता : राजद नेता
उन्होंने आगे कहा कि वे लगातार यात्राओं पर हैं. पार्टी के समर्थकों से फीडबैक मिल रहा है कि जनता गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. उन्होंने अपनी यात्री में राज्य सरकार की खामियों को उजागर किया. आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टियों की ओर से वोटरों से तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं.
सत्ता में थे तो सरकारी नौकरियां दीं : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्होंने राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए एक अभियान चलाया था. उन्होंने साल 2020 में कहा था कि वे 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. जब वे डिप्टी सीएम के रूप में सत्ता में आए तो उन्होंने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. 3.5 लाख सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया चल रही थी. हर कोई इसे स्वीकार करता है, चाहे वह विपक्ष हो, भाजपा हो या उनके चाचा, जो कहते थे कि यह असंभव है. वे नौकरियां कैसे वितरित करेंगे.