भारत-पाक धार्मिक संबंधों की मजबूती का संकेत, भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी उच्चायोग ने दिया आध्यात्मिक यात्रा का अवसर
पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए श्री कटास राज मंदिर के दर्शन हेतु 84 वीजा जारी किए। यह समूह 19 से 25 दिसंबर के बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित इस ऐतिहासिक और पवित्र मंदिर परिसर का दौरा करेगा। कटास राज, जिसे किला कटास भी कहा जाता है, कई हिंदू मंदिरों का एक समूह है, जो हिंदू धार्मिक मान्यताओं में विशेष महत्व रखता है।
पाकिस्तानी मिशन ने बताया कि इस यात्रा के लिए वीजा 1974 के भारत-पाक धार्मिक स्थलों की यात्रा प्रोटोकॉल के तहत जारी किए गए हैं। इसी प्रावधान के तहत दोनों देशों के तीर्थयात्री हर साल एक-दूसरे के धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। कटास राज को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है और यह स्थान अपने ऐतिहासिक तालाब व मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
पाकिस्तानी प्रभारी डी’एफ़ेयर साद अहमद वाराइच ने श्रद्धालुओं को उनकी आध्यात्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। पिछले वर्ष, नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग ने इसी यात्रा के लिए 112 वीजा जारी किए थे। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।