अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति का ऐलान – अपराधियों को सख्त सजा देना प्राथमिकता
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मृत्युदंड को लेकर सख्त रुख अपनाने का ऐलान किया है। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा मौत की सजा पाए 40 में से 37 दोषियों की सजा को आजीवन कारावास में बदलने पर ट्रंप ने तीखी आलोचना की। उन्होंने इसे पीड़ित परिवारों का अपमान और न्याय के खिलाफ बताया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो बाइडन ने देश के सबसे घातक अपराधियों की सजा कम कर दी है। यह पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बड़ा आघात है।” ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनके सत्ता में आते ही न्याय विभाग को मृत्युदंड के मामलों पर तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा।
उन्होंने बलात्कार, हत्या और गंभीर अपराधों के मामलों में कड़ी सजा को प्राथमिकता देने का संकल्प जताया। ट्रंप के इस बयान से उनके समर्थकों के बीच उत्साह है, जबकि बाइडन सरकार के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है।